राजकुमार गुप्ता 
प्रदेश के मथुरा जिले से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। आसिफ नाम के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसने नाम बदलकर एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया। बता दें कि आरोपी आसिफ कुरैशी जो मथुरा के नाटू नगर थाना कोसी का रहने वाला है, उसने अपना नाम आसिफ से बदलकर राहुल कर लिया। बताया जा रहा है कि आसिफ ने एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने के लिए अपना नाम बदला।
लड़की के परिजनों का कहना है कि आसिफ उनकी दुकान पर आता था। इसी दौरान उसने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने लड़की को अपना असली नाम नहीं बताया। उसने खुद को हिंदू धर्म का बताते हुए राहुल नाम बताया था। परिजनों का आरोप है कि आसिफ उनकी बेटी को इमोशनल ब्लैकमेल करता था।कुछ दिन बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राहुल का असली नाम आसिफ है। उसने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए अपनी पहचान छुपाई थी।
पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर थाने में एक महिला ने लव जिहाद मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपी आसिफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।वहीं पीड़ित परिवार की मदद के लिए हिंदूवादी संगठन भी उनके समर्थन में खड़े हो गए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने