महिला से 50 हजार रुपये लूट की घटना का बहराइच पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव
बहराइच/ब्यूरो।। एचडीएफसी बैंक से₹50000 की नगदी निकाल कर अपने पुत्र के साथ घर जा रही महिला के साथ बैंक से ही रेकी में लगे दो अभियुक्तों सोहेल खान पुत्र मुख्तार खान, जियान खान पुत्र इशहाक खान निवासी बसहिया थाना हुजूरपुर। जो बाहर रहकर जूस का काम करते थे।जो इन दिनों अपने घर आए हुए थे। पारिवारिक सूत्रों के आधार पर पुलिस ने को ज्ञात हुआ की उक्त अभियुक्त गण इस समय अपराधिक कृतियों में संलिप्त हैं।