जौनपुर। एक आरोपित चोरी की बाइक के साथ पुलिस के चढ़ा हत्थे
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मलमल पुलिया से वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया पर मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। एक संदिग्ध युवक को चोरी की बाइक काले रंग की स्प्लेंडर संख्या U P50 CD 4034 के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी मो आमिर उर्फ गोलू पुत्र हिसामुद्दीन बताया। जिसे पुलिस ने वाहन समेत कब्जे में ले भारतीय न्याय संहिता की धारा 317,336,340, के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know