जौनपुर। चाचा भतीजी की ट्रक की चपेट में आने से मौत, भाभी घायल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग पर स्थित सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के निकट सकापुर मोड़ पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवारी चाचा भतीजी की मौत हो गई जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें घायलावस्था में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी प्रदीप (24 वर्ष) पुत्र मूलचंद्र गौतम, अपनी भतीजी बेबी उर्फ श्रेया (13 वर्ष) पुत्री राकेश गौतम एवं भाभी शोभा पत्न राकेश कुमार को लेकर बाइक से सुजानगंज की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही सकापुर मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाचा भतीजी खून से लथपथ हो गए। घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने देखते ही प्रदीप गौतम एवं भतीजी बेबी को मृत घोषित कर दिया जबकि शोभा की हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मृतक प्रदीप कुवैत में नौकरी करता था अभी कुछ दिन पूर्व ही घर आया था जबकि भतीजी दिल्ली में जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करती थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुजानगंज ओपुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहरा मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know