औरैया // हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परचम फहराने वाले सभी मेधावियों को किया गया सम्मानित, साथ ही अधिकारियों ने उनका मार्गदर्शन भी किया इस दौरान जनपद ही नहीं प्रदेश में पहचान बनाने वाले कुल 23 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिला मुख्यालय ककोर स्थित मानस सभागार में शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश और भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि जब समाज प्रतिभा का सम्मान करता है तो समृद्धि से कोई रोक नहीं सकता कहा कि रोल मॉडल बनना है तो जीवन में शॉर्टकट कभी न अपनाएं, चुनौती पूर्ण रास्ता अपनाना है चुनौतियां व्यक्ति को मजबूत बनाती है, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सैद्धांतिक व व्यावहारिक दोनों ज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाकर आगे बढ़े। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आगे बढ़ने का मौका देती है।
कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 23 छात्र-छात्रों को टेबलेट, प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि की चेक देकर सम्मानित किया गया, बताया कि प्रदेश स्तर पर टॉप सूची में शामिल छात्रों को एक लाख रुपये और जिला स्तर के टॉपर छात्रों को 21-21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि से भी सम्मानित किया गया है,मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियां बजाकर सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया इस दौरान बीएसए अनिल कुमार भी मौजूद रहे इन छात्रों को किया गया सम्मानित प्रदेश स्तर पर टॉपर इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं,शिवानी, ब्रजराज सिंह भदौरिया, अंशुल, अंकुर यादव, आदित्य, अंशिका गौतम, श्रेया, आयुष सोनी, वैष्णवी तिवारी एवं जिला स्तर पर हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राएं, काजल, आर्यन यादव, अनामिका, अभिषेक कुमार, दिशा चतुर्वेदी, राखी, सेजल, नीतू, शिखा, मोहम्मद साजिद, स्नेहा तिवारी, सौम्याजिला स्तर पर इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राएं, प्रियंका कुमारी, शिवेंद्र कुमार आदि।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know