जौनपुर। रोडवेज बस मे लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद किया आग को काबू

शाहगंज,जौनपुर। शाहगंज स्थित रामलीला मैदान मे रविवार की रात्रि करीब 8.30 बजे मैदान मे खड़ी रोडवेज की सरकारी बस जिसका नंबर up 50 BT 4572 आजमगढ डिपो मेआग लग गई और अचानक धु धु कर जलने लगी। अगल बगल बहुत सारी बसे खड़ी थी। वहां मौजूद ड्राईवरों ने आग जलता देख आग बुझाने में लग गए। 

सभी बसों मे बाल्टी रहती है और आग पर काबू करने वालीं गैस भी रहती है जिसके द्वारा बस का शीशा तोड़कर गैस और पानी के माध्यम से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबु कर लिया गया। बताते चलें कि इस समय शाहगंज रोडवेज परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है सारी बसे जिनको रात्री मे रुकना होता है वो बसें रामलीला मैदान में खड़ी कर दी जाती है। अगल बगल बहुत बसे खड़ी थी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ड्राईवरों और मौजूद नगर वासियों की मदद से बड़ी घटना होने से बच गयी। आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है संपर्क करने पर किसी रोडवेज के अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने