अंबेडकर नगर। युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पंचनामा करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर सुरहुर पुर मार्ग स्थित तालाब की है।जहां सोमवार की शाम लगभग चार बजे कस्बे के रामलीला मैदान निवासी अरुण कुमार मिश्रा का लगभग 35 वर्षीय पुत्र रिंकू मिश्रा को तालाब की तरफ जाता देखा गया।तालाब के पास बकरी चरा रही स्थानीय महिलाओं तथा काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना पिता अरुण कुमार मिश्र को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश शुरू कराई। उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। गोताखोरों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में डूबे शव को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ जुटी रही। बताया जा रहा कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शव का पंचनामा करवाने के पश्चात पुलिस ने अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know