जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित ग्रामों में युद्ध स्तर पर वितरित किया जा रहा है राहत किट , मेडिकल किट एवं अन्य राहत सामग्री। 
 बाढ़ प्रभावित ग्रामों में रोस्टर वाइस लगाए जा रहे मेडिकल कैंप , चलाया जा रहा विशेष साफ सफाई अभियान। 
राप्ती नदी एवं पहाड़ी नालों का जलस्तर घटने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राहत वितरण का कार्य तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति मदद पाने से वंचित न रहने पावे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से जिले में तीनों तहसीलों के लगभग 107 ग्राम प्रभावित हुए हैं जहां पर जिला प्रशासन एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित करीब दस हजार परिवारों को अब तक राशन किट का वितरण किया जा चुका है जिसमे सदर के  4028 , तहसील तुलसीपुर के 2700, तथा उतरौला के 3100 परिवार शामिल हैं। इसी प्रकार बाढ़ से प्रभावित 28 हजार से अधिक लोगों को पका-पकाया भोजन भी मुहैया कराया गया है। 
प्रभावितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। मेडिकल टीम द्वारा अब तक 7075 व्यक्तियों का उपचार, 16650 क्लोरीन टैबलेट, 10864 ओ0एआर0एस घोल के पैकेट तथा 863 क्लोरीक्वीन टैबलेट का वितरण किया गया है। 
 इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित 942 पशुओं का उपचार, तथा 26340 पशुओं का टीकाकरण किया गया है तथा 61 कुन्तल भूसे का वितरण भी कराया गया है। 
 बाढ़ के दौरान मृतक हुए 04 व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा दी गई है। 
बाढ़ की आकस्मिकता से निपटने के लिए जिले में 01 टीम एनडीआरएफ, 01 टीम एसडीआरएफ तथा 01 टीम फ्लड पीएसी 08 मोटर बोट्स के साथ तैनात है। इसके लिए अलावा जिला प्रशासन द्वारा 175 नावों का प्रबंधन किया गया है कि जिसमें 95 बड़ी नावें, 15 मोटरबोट्स एवं ग्राम पंचायत निधि से बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील 80 ग्रामों में भी नावें उपलब्ध करायी गई हैं। 
जलस्तर घटने के बाद ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में वॉटर लागिंग के कारण संक्रामक रोगों का फैलाव न हो इसके लिए सीएमओ, डीपीआरओ तथा सभी नगर निकायों के ईओ को आदेशित किया गया है कि रोस्टर बनाकर मिशन मोड में साफ-सफाई कार्य एवं एन्टी लारवा छिड़काव के लिए टीमें लगाई गई हैं तथा प्रभावित पंचायतों में हेल्थ कैम्प लगाये जायेंगे।
 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा तहसील सदर के 12 ग्रामों हरिबशुपर, गोदीपुर, बेहरेकुइंया, जबदही, सोनार, दुल्हापुर बल्लीपुर, गंगाबक्श भागड़, बलरामपुर देहात, चौकाखुर्द, व चौकाकला,  तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत 07 ग्रामों मधवा नगर खादर, लैबुड़वा, किठूरा, पटोहाकोट, बरगदही, साखीरेत तथा गैड़हवा मसमूले आदमतारा एवं तहसील उतरौला के 11 ग्रामों मस्जिदिया, मटियरिया करमा, कटरा, मलमलिया, नन्दौरी, तिलखी बढ़या, नगरिया,अल्लीपुर खुर्द, रसूलपुर चांद, टेढ़वातप्पा बांक तथा फत्तेपुर में बाढ़ प्रभावितों को राशन किट का वितरण किया गया है।

                 रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  9452137917
                 हिन्दी संवाद न्यूज़
                   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने