जौनपुर। किसान की करंट की चपेट में आने से मौत
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। खेत में पानी भरने के लिए पम्प सेट चालू करने गये किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नौवादाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पटेल (50) किसान है। घर से कुछ दूरी पर उनका निजी पम्प सेट है। शाम को 4 बजे बिजली आई तो वह खेत में पानी भरने के लिए अपने पम्प सेट पर गये, जैसे ही उसे स्टार्ट करना चाहा करेंट की चपेट में आ गये। पम्प सेट के स्टार्टर में वह चिपक गये। काफी देर तक पम्प सेट नहीं चला और सुरेंद्र कुमार पटेल घर वापस नहीं आये तो परिजनों में घबराहट होने लगी। परिजन पम्प सेट पर गये तो उनका हाथ पम्प सेट के स्टार्टर पर था और वह जमीन पर गिरे पड़े थे। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी आ गये। विधुत तार को काटने की कोशिश की गई, लेकिन नाकामयाब रहे। तत्काल घटना की जानकारी विधुत विभाग के कर्मचारियों को दी गई तो विधुत कट सकी। परिजन ने करीब जाकर देखा तो सुरेंद्र कुमार पटेल की मौत हो चुकी थी। घटना से घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know