राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान दिनांक 29.06.2024 को शाम टोल प्लाजा पर वायी तरफ नोएडा से आगरा की तरफ अभियुक्त गोपाल लाल पुत्र नारायण लाल  नि0 करड दाता थाना रामगढ जिला सीकरी राजस्थान को एक ट्रक संख्या BR 06 GD 8455 से कुल 300 पैटी कुल 2592 लीटर अवैध अग्रेजी शराब गैर प्रान्त राजस्थान मार्का का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त गोपाल लाल उपरोक्त से ट्रक उपरोक्त से सम्बन्धित कागजात मांगे गये तो दिखाने मे कासिर रहा जिस पर ट्रक सं0 BR 06 GD 8455 को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना मांट पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल लाल उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है । बरामदा अवैध शराब की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये है।अभियुक्त गोपाल लाल ने बताया कि उक्त अवैध शराब को उसे जयपुर से 14 नम्बर VKI पर जितेन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा दी गयी थी जिसे उसको लखनऊ पहुँचने के बाद बताया जाता कि उपरोक्त ट्रक आगे कहा ले जाना है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल  राजीत वर्मा, गौरव मिश्रा आबकारी निरीक्षक, शरद कुमार त्यागी,भूपेन्द्र सिंह, संजय मलिक, आशुतोष भदौरिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने