जौनपुर। ऑल ओवर इंडिया रैंक में 253 वां स्थान प्राप्त कार जनपद का किया नाम रोशन

केराकत जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी तेजपुर कुसरना ने यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय पुलिस फोर्स की परीक्षा में आल इंडिया में 253 वां रैंक प्राप्त कर अस्सिटेंट कमांडेंट बनकर जनपद का नाम रोशन किया है।गौरतलब है कि अमन सिंह बचपन से ही पढ़ने में बडे ही होनहार थे। 

आपको बताते चले कि अमन सिंह की हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई पार्वती पब्लिक स्कूल कुसरना से हुई है एवं उसके बाद दिल्ली जाकर उन्होंने बीए और इंटरनेशनल रिलेशन से एमए पास कर इसकी तैयारी में जुट गए। वहीं वह इसके पहले जेआएफ का भी परीक्षा पास कर चुके हैं,वही जब अमन सिंह से टेलीफोन से वार्ता कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सब परीक्षाएं अपने बड़े पापा रामजन्म सिंह व माता-पिता वह गुरुजनों के आशीर्वाद एवं प्रोत्साहन से पास किया है एवं आगे आइएएस पास कर सामाजिक सेवा करने में रुचि है। जैसे ही अमन सिंह के असिस्टेंट कमांडेंट बनने की सूचना जनपद एवं तहसील वासियों को लगी, उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का ताँता लग गया, वहीं उनके पिता अनिल सिंह घर पर रहकर कृषि कार्य करते करते हैं। वहीं जब इस संबंध में उनके पिता अनिल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमन सिंह बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार थे और वह लगातार 12वीं की परीक्षा तक अपने क्लास में बिना किसी कोचिंग के प्रथम स्थान प्राप्त किया है और मैं इसकी सूचना पाकर अपने आपको बड़ा ही गौरांवित महसूस कर रहा हूं। अमन सिंह के घर बधाई देने वालों में सुनिल सिंह प्रबंधक पार्वती पब्लिक स्कूल, अमृत लाल यादव ग्राम प्रधान तेजपुर,विपिन सिंह सहायक प्रोफेसर डिग्री कॉलेज, मोहन सिंह एडवोकेट, पिंटू सिंह शिवदास यादव,शोभनाथ सिंह,संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, तूफानी पाल,नरेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने