राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शाही ईदगाह मथुरा के सचिव तनवीर अहमद व मथुरा के अमर उजाला जिला प्रभारी राहुल कुमार आदि नाम दर्ज अन्य अभियुक्तों को में बी. एन एन एस 223 (1)के तहत दिनांक 20 अगस्त 2024 को अपने न्यायालय में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी   किया गया है।
सभी अभियुक्तों पर माहौल खराब करने की योजना रचने का गम्भीर आरोप लगा है।
शामली जनपद निवासी सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने इन आरोपितों पर फर्जी व झूठी केस  हिस्ट्री की खबर प्रकाशित करने पोस्ट करने आरोप लगाया है।
गौरतलब है शामली जनपद निवासी सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय 
अध्यक्ष श्री कृष्णजन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट रजि०मथुरा
मुख्यवादी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना के न्यायालय द्वारा शाही ईदगाह मथुरा के सचिव तनवीर अहमद व मथुरा के अमर उजाला जिला प्रभारी राहुल कुमार आदि अन्य नाम दर्ज अभियुक्तों को में बी. एन एन एस 223 (1)के तहत दिनांक 20 अगस्त 2024 को अपने न्यायालय में हाजिर होकर अपना पक्ष करने का आदेश दिया है 
इन सभी अभियुक्तों पर माहौल खराब करने, फर्जी व झूठी केस  हिस्ट्री की खबर प्रकाशित करने व्हाट्सएप  फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर उपरोक्त पोस्ट जारी करने  आरोप लगाया है। जिसके चलते सभी आरोपितों को आगामी 20 अगस्त को न्यायालय में पेश होना है।