अम्बेडकरनगर।
 लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती आज  होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कटरिया याकूबपुर अकबरपुर में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। दोपहर बाद परिणाम आ जाएगा। विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा प्रेक्षक की संस्तुति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से होगा।मतगणना विधान सभावार होगी। जिले में पांच विधानसभा है। हर विधानसभा की मतगणना अलग अलग कक्ष में होगी। हर कक्ष में 15-15 मेज लगेगी। हर कक्ष में एक एक मेज गणना के माइक्रो आब्जर्वर की होगी। वहीं 14-14 मेज पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गिनती होगी। इस तरह से 55 अम्बेडकरनगर की चार विधानसभा कटेहरी, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर की और 62 संत कबीरनगर लोकसभा में शामिल जिले की आलापुर विधानसभा की मतगणना कुल 70 मेज पर होगी। विधानसभा कटेहरी में 248204, टांडा में 220807, जलालपुर में 258020, अकबरपुर में 218496 और विधानसभा आलापुर में 206388 मत की गिनती होगी। अम्बेडकरनगर संसदीय सीट में अयोध्या जिले की विधानसभा गोसाईगंज भी शामिल है। उसके मतों की गणना अयोध्या जिले में होगी। गोसाईगंज विधानसभा में पड़े कुल 231393 मतों की गिनती होगी। इसके बाद पता चलेगा कि कौन यहां का सांसद है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने