जौनपुर। खुलेआम हो रहा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, प्रशासन मौन

बदलापुर, जौनपुर। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा पर सरकार कितना भी ढिढोरा पीटे, परंतु हकीकत कुछ और ही है। सरकार का दावा हवा हवाई साबित होता है, प्रशासनिक अमला अवैध काम होता देखते हुए भी गूंगा और बहरा बना रहता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। बदलापुर तहसील क्षेत्र के पूरारजवार गॉव मे जहां तालाब की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है, सूचना होने के बाद भी तहसील प्रशासन मौन है।

जानकारी के अनुसार उक्त गॉव की आ०सं० 335 व 336 राजस्व अभिलेख मे तालाब (गड़हा) के रूप मे दर्ज है। जिस पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कुछ वर्ष पूर्व एक व्यक्ति के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, शेष बचे हुए भाग पर दबंगो द्वारा पुन: निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसे लेकर अगल-बगल के काश्तकारों और भूमाफिया के बीच नोक झोंक भी हुई तथा मौके पर डायल 112 की टीम को बुलाया गया तो टीम के लोग दोनो पक्षों को शांत कराकर राजस्व का मामला होने का हवाला देकर चले गये। हल्का लेखपाल श्रद्धा तिवारी को भी अवैध कब्जे की सूचना दे दी गयी। वहीं बदलापुर तहसील प्रशासन असली भूमाफिया पर कार्रवाई करने के बजाय किसानों को भू माफिया बताने में व्यस्त है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने