राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। गोवर्धन तहसील के मथुरा मार्ग पर स्थित गांव अडीग के किसान अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को गोवर्धन तहसील पहुंचे।जहा पीड़ित किसानों ने गोवर्धन नायब तहसीलदार अवनीश यादव पर भूमाफियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।और गोवर्धन एसडीएम नीलम श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपा है।जिसमें पीड़ित किसानों का शिकायती पत्र के माध्यम से कहना है कि वह खसरा संख्या 150क 143,146 नक्शा व नकल में पाक साफ हैं।जिस पर खेतो में बोई गई फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाउंड्री करा रहे है।जिसको नायब तहसीलदार द्वारा रुकवा जा रहा है।कभी डराते धमकाते तो कभी मुकदमा लगाने की धमकी देते है।जिससे वह काफी भयभीत है।तो वह कभी सरकारी जमीन बताते हे तो कभी अपने रिश्तेदार व मिलने वालों की बताते है।जिस वजह से वह अपने खेतो की बाउंड्री नहीं करा पा रहे है।तो कभी अडीग पुलिस चौकी पर दबाव बनाकर काम न कराने की बात कहते है।वहीं पीड़ित किसानों का कहना है नायब तहसीलदार के इस तरह के व्यवहार को देखकर लगता है।वह जरूर भूमाफियों से मिले हुए है।किसानों की जमीन पर कब्जा कराना व विवाद कराने की मंशा बनाए हुए है।वहीं सभी पीड़ित किसानों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।इस मौके पर बच्चू सिंह, ब्रजकिशोर, रूप सिंह, रवि,पवन, पप्पू, गोपी, भगवान सिंह, चंदन सिंह ,रासबिहारी ,मोहित ,रामप्रसाद ,जगदीश ,अशोक, नरेश साहित लगभग दो दर्जन से ज्यादा अधिक किसन व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने