डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न। 
चिकित्सालयों में साफ सफाई की हो बेहतर ब्यवस्था , मरीजों को चिकित्सालयों में मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा। 
सभी पात्रों को मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, घर घर सर्वे कर पत्रों का बनाया जाए गोल्डन कार्ड - डीएम। 
01 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग द्वारा संचारी रोगों से बचाव से संबंध से डोर टू डोर चलाया जाए व्यापक जागरूकता अभियान - डीएम
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक नवागत डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजना की गहन समीक्षा की गई ।  उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनमानस तक पहुंचाएं जाने का निर्देश दिया । 
उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाए जाने का निर्देश दिया । कहा की जनपद में अवैध नर्सिंग होम आदि पर कड़ाई से रोक लगाए।
शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण किया जाने , छूटे बच्चों का ड्यू लिस्ट बनाते हुए टीकाकरण किए जाने , जननी सुरक्षा योजन का लाभ सभी को दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तथा सभी पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि अभियान चलाकर आशा एवं एएनएम द्वारा डोर टू डोर सर्वे करते हुए पत्रों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए।
01 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य 16 विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव से संबंध से डोर टू डोर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने ,  ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, फॉगिंग , एंटी लारवा स्प्रे आदि अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया ।
डीएम ने कहा कि जनपद के सभी चिकित्सालयों , स्वास्थ्य केंद्रों  में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हो , चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष की रिपोर्ट
            9452137917
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने