जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-09
गोरखपुर, 26 जून, 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं अस्थाई ठहराव निम्नवत है।
- गोरखपुर से 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखण्डी, बलरामपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-- गोरखपुर से 28, 30 जून, 01, 02, 04 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखण्डी, बलरामपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-- ऐशबाग से 01 से 03 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 02 से 04 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
              वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने