डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिले भर के बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपाइयों ने डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
तुलसीपुर के बूथ संख्या 384 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पुष्प अर्पित किया। कहा कि डॉ. मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में हैं। भाजपा पार्टी के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा। भारत की अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। डॉ. मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे तथा महान शिक्षाविद थे। इस अवसर पर मनोज सिंह, शिव कुमार बाल्मीकि, राधेश्याम वर्मा, अशोक यादव, नन्दलाल पासवान सहित तमाम लोग मौजूद थे। भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, बृजेन्द्र तिवारी, वरुण सिंह मोनू, बिंदू विश्वकर्मा, अवधेश तिवारी तरुण, अवधेश पांडेय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी क्रम में विधायक राम प्रताप वर्मा ने उतरौला में चौराहे पर लगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो चुका है। इस दौरान ज़िला उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष चन्द्र भूषण माथुर, महामंत्री विकास गुप्ता, सुरेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, ×फरींद्र गुप्ता, सभासद विजयपाल वर्मा, नवीन जयसवाल समय अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
         9452137917
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने