उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला के ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की एक बैठक का आयोजन किया गया।क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा लगभग सात करोड़ के 58 प्रस्ताव को पारित किया गया है। जिसमें आरो प्लांट, सी सी रोड, इंटर लॉकिंग रोड, नाली, पुलिया के साथ साथ विकास खण्ड परिसर की सुंदरी करण सहित अन्य आवश्यक कार्य भी शामिल हैं। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत के द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा है। उन्होंने बताया कि गांवों में नाली, इंटर लॉकिंग, आर सी सी रोड का निर्माण के माध्यम से हर गांवों में विकास की गति पकड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि वृद्धा वस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन,15 वां वित्त एवं राज्य वित्त योजनाओं पर सदन में विचार किया गया। ब्लाक प्रमुख सोहरता देवी के अस्वस्थ होने के कारण बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने की है। उन्होंने आये हुए सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में सदस्यों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव में अधिकतर का कार्य पूरा कर लिया गया है। हमारी कोशिश यही रहती है,कि हमारे विकास खण्ड के हर ग्राम पंचायत विकास से अछूता न रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र पंचायत केअधिकार क्षेत्र से बाहर आने वाले ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विधायक राम प्रताप वर्मा को लिया जायेगा, और वह जहां जरुरत पड़ता हैं, वहां हर संभव मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर गांव के गरीब किसान के विकास के लिए संकल्पित है। जिससे हर स्तर पर ही गांवों का विकास हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सी पी सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण, वृहद, टीका करण, परिवार नियोजन में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अधिक भूमिका को उल्लेख करते हुए उनसे इस कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।  सी डी पी ओ राजेंद्र कुमार ने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र वर्मा ए डी ओ पंचायत अशोक कुमार दूबे, ए डी ओ आइ एस बी रघुनाथ वर्मा, विशाल वर्मा, रामसनेही भारती, 
अर्जुन कुमार, ग्राम प्रधान जसवंत वर्मा, सुधीर यादव,  इबरार अहमद, भुर्रे खां, ग्राम पंचायत अधिकारी उमा शंकर पाल, शिव प्रकाश मिश्र, परमानन्द यादव,दिनेश पटेल , मुकेश कुमार आदि ग्राम प्रधान व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
        असगर अली की रिपोर्ट
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने