संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत एक ही परिवार के लोग दोपहर लगभग 1:00 बजे चाण्डीपुर घाट पर सरयू नदी में नहाने गये थे जहाँ गहरे पानी में एक बच्चे का पैर फिसला जिसको बचाने में बच्चे की दो सगी मौसी और बच्चा तीनों गहरे पानी में डूब गये बच्चे की माँ अपने बच्चे और दोनों बहनों को अपनी आंखों के सामने गहरे पानी डूबते हुए देखती रह गई। दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने मायके नरवा पीताम्बर पुर आई धोनी उम्र लगभग 10वर्ष की माँ अपनी बहनों के साथ चाण्डीपुर घाट सरयूनगर में नहाने गई थी धोनी ग्राम चौतरा जनपद गोरखपुर का रहने वाला था और नरवांपिताम्बरपुर थाना जहाँगीरगंज ननिहाल आया हुआ था।नदी में नहाते समय धोनी जब गहरे पानी में डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए धोनी की माँ धोनी की दोनों मौसी रेशम उम्र लगभग 16 वर्ष और शीलू उम्र लगभग 18वर्ष के साथ अन्य लोगों ने बचाने का प्रयास किया परन्तु धोनी के बचाने में ही शीलू और रेशम गहरे पानी में समा गई। धोनी की माँ और अन्य लोग बेटे और बहनों को गहरे पानी में समाते हुए देखते ही रह गये।घटना की सूचना जब परिजनों एवं पुलिस को दी गई तब तक घण्टों बीत चुके थे और तीनों डूबे हुए बच्चों का कहीं अता पता नही चला।मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सदानन्द सरोज,क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह,थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी,क्षेत्रीय लेखपाल श्रीराम,ग्राम प्रधान नन्हें तिवारी, शैलेंद्र कन्नौजिया, पतिराम गौतम,लालमणि गोंड़,विकास तिवारी,एम डी अकरम अली,लोकसभा प्रत्याशी कर्नल राजेंद्र प्रसाद यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।लगभग 4:00 घण्टे गोताखोरों द्वारा नदी में जाल एवं नाव से खोजबीन करते रहे परन्तु सफलता नहीं मिली वहीं इस घटना से क्षेत्र में शोक की नहर दौड़ गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने