राजकुमार गुप्ता
मथुरा । जैंत से शेरगढ़ जा रहे महाराणा प्रताप मार्ग पर अब जल्द ही महाराणा प्रताप भवन बनकर तैयार होगा। जिसके लिए सामलिया एग्रो रिजॉर्ट के चेयरमैन व समाजसेवी ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने महाराणा प्रताप भवन के लिए एक बीघा जमीन दान दी है। उनके किए गए ऐतिहासिक कार्य पर महाराणा प्रताप सेवा सदन के पदाधिकारी व सवर्ण समाज ने सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की है। सोमवार को उन्होंने बेशकीमती जमीन का दनपत्र देकर महाराणा प्रताप सेवा सदन के अध्यक्ष ठाकुर सुजान सिंह के नाम सौंप दी। 
समाजसेवी ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने बताया कि जनपद में कहीं भी महाराणा प्रताप भवन नहीं है। जहां सामाजिक कार्यक्रम किए जा सकें। महाराणा प्रताप जी के स्वाभिमान, सिद्धांत व आचरण को जीवंत रखने व समाज के लोगों को परस्पर जुड़े रहने की भावना से उन्होंने महाराणा प्रताप भवन के लिए एक बीघा जमीन दान दी है। महाराणा प्रताप सेवा सदन के अध्यक्ष ठाकुर सुजान सिंह ने कहा कि जल्द ही जैंत शेरगढ़ रोड पर जिले का भव्य महाराणा भवन बनकर तैयार होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। ठाकुर सियाराम प्रधान सेक्रेटरी, ठाकुर हेमराज सिंह कोषाध्यक्ष, राजू गुप्ता, ब्रज मोहन पाण्डेय, जगदीश राघव, डॉ. नवल सिंह संरक्षक, ठाकुर रामजीलाल सचिव,
ठाकुर किशन सिंह यदुवीर सिसोदिया,
ठाकुर रामेश्वर सिंह,हरेंद्र तरकर, बंटी सिसोदिया, चेयरमैन प्रतिनिधि चौमुंहा कारे बाबा, बालकिशन सिसोदिया, चरण सिंह, जीतू पहलवान आदि ने सराहना की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने