जौनपुर। जनता ने देश की राजनीति में अखिलेश यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है: उमाशंकर चौरसिया 

यह जीत देश की जनता जनार्दन की जीत है: राहुल यादव

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित समाजवादी पार्टी जनसंपर्क कार्यालय पर जनपद की दाेनों लोकसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया है और इस जीत से उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी। सपा द्वारा मनाए जा रहे जीत में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी। जौनपुर लोकसभा और मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने पर उमाशंकर चौरसिया के नेतृत्व में एक बैठक हुई। जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। 

समाजसेवी व सपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग उमाशंकर चौरसिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन का पूर्ण बहुमत में नहीं आना, जहां इस देश का दुर्भाग्य है. वहीं उलटफेर के बीच सपाईयों का 37 सीटों पर कब्जा करना भविष्य की राजनीति में बड़े उलट फेर का संकेत है। जनता ने देश की राजनीति में अखिलेश यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि अखिलेश यादव सही मायने में समाजवाद की एक नई फिजा हैं, जिनपर देश के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को पूरा भरोसा है और यह संकेत है कि हमारे नेता इस देश के भविष्य के पीएम मैटेरियल है। राहुल यादव ने कहा कि जौनपुर समेत अन्य जगहों पर सपा ने 37 सीट पर जीत दर्ज कर देश की राजनीति में अपनी अहमियत साबित कर यह संकेत दे दिया है कि देश की राजनीति में अखिलेश और सपा का कोई तोड़ नहीं है और यह जनता जनार्दन की जीत है। कार्यक्रम में सपा के जिला उपाध्यक्ष राजमूर्ति सरोज ,जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ,फरहान आलम,संजीत यादव ,कल्लू सोनी ,ओपी यादव ,शारदा यादव, राजेश विश्वकर्मा समेत सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने