किछौछा । अम्बेडकर नगर । संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष के नेतृत्व में 05 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के इस अवसर पर *लगातार चल रहा है 3 दिन से वृक्षारोपण का कार्य* नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नं.13 रसूलपुर दरगाह में काली माता स्थान तथा ग्राम सभा भीदूण में लोगो के मध्य जाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ आने वाले दिनों में एक भयावह स्थिति पैदा कर सकता है जिससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आज के दिन भी हम वृक्ष लगाने से पीछे हटे तो पर्यावरण संकट निश्चित है। भविष्य में समस्त पृथ्वी वासियों के लिए जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इसे हम अभी बड़ी आसानी से रोक सकते हैं जिसका एकमात्र विकल्प वृक्ष लगाना है। अतः वृक्षों को लगाकर मानसून में हो रहे अचानक बदलाओं को हम ठीक कर सकते हैं । संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जी ने आगे बताया कि वर्तमान समय में अपने सुकून और ऐशो आराम के लिए एसी कूलर और पंखों को लेकर तत्कालीन लाभ उठा लेते हैं । परन्तु क्या आपने सोचा की यदि वातावरण को शुद्ध बनाना है और आजीवन शुद्ध ऑक्सीजन पाना है तो हमें वृक्षारोपण करना ही होगा । ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम जी महाराज सहित वार्ड नंबर 13 निवासी मयंक निषाद ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । जिन्होंने बताया की हम अपने विनाश तथा दुख का कारण स्वयं हैं जहां हमें घरेलू व प्राकृतिक चीजें जैसे दूध, दही ,मठ्ठा तथा सत्तू का का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं हम मार्केट में उपस्थित जंक फूड की ओर रुझान कर रहें हैं और मार्केट गन्ने का जूस,अनार का जूस,मौसमी का जूस पीने के जगह हम प्लास्टिक डिब्बा व बोतल बंद चीजें जैसे कोला कोला ,पेप्सी जैसे कोल्ड्रिंग का इस्तेमाल बड़े मन लगाकर करते हैं । वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कुमार वीरेन्द्र ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को वृक्ष लगाने के लिए जिम्मेदारियों सहित सौंपते हुए कहा कि यहां पर उपस्थित समस्त लोग स्वयं हाथों से एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे। कुमार वीरेन्द्र श्री कमला धाम ट्रस्ट के सचिव भी हैं जिन्होंने खुलकर बताया की ट्रस्ट द्वारा प्रथम बार यह बड़ी मुहिम चलाई गई है और आने वाले समय में और विस्तृत करने की हमारी पूरी कोशिश जारी रहेगी की वृक्षों की संख्या बढ़ती जाए । जिसमें निषाद बस्ती रसूलपुर दरगाह के उमेश निषाद आकाश निषाद अरुण निषाद जयहिंद निषाद सोहन निषाद शुभम निषाद दीपक निषाद डॉ० वीरेन्द्र निषाद दुर्गेश निषाद निकेश निषाद मनीष कृष्णा निषाद टिन्नू निषाद रामतीरथ निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।
वृक्ष लगाने से पीछे हटे तो पर्यावरण संकट निश्चित _संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know