जौनपुर। भामाशाह का जन्म दिवस व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा 

जौनपुर। भामाशाह के जन्मदिवस को शासन ने ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसके जनपद में 29 जून, को दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। 
          
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सम्बंधित विभाग दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए भामाशाह के जन्मदिवस को भव्य रूप से मानये। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को समारोह में सम्मानित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है कि व्यापारी कल्याण दिवस की सार्थकता के दृष्टिगत विभिन्न विभागों, उद्यमियों, व्यवसायियों द्वारा स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार के कार्य किये जाये तथा प्रदर्शनियां भी लगायी जायें। मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपायुक्त जीएसटी राजेश कुमार कैथल, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने