जनपद बलरामपुर में होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2024 के  मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/ पैरामिलिट्री फोर्स को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया ब्रीफ।
आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद  बलरामपुर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दिनांक 04.06.2024 को मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/ पैरामिलिट्री फोर्स को ब्रीफ कर उनको दायित्वबोध कराते हुए सकुशल मतगणना संपन्न कराने व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
       महोदय, द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए आश्वत कराया गया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों का अच्छे तरीके से निर्वहन करेंगे यदि किसी स्थान पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण से वार्ता कर तत्काल अवगत करायें व उच्चाधिकारीगण का मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव करने का निर्देश दिया गया ।