राजकुमार गुप्ता
मथुरा। छाता,एक सप्ताह से विद्युत पानी की समस्या से नाराज दौताना के लोगों द्वारा दोपहर बाद नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया, हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही दोताना चौकी इंचार्ज रविंद्र बाबू भी तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने  हंगामा कर रहे महिला पुरुष प्रदर्शनकरियों को समझाकर  हाइवे से जाम खुलवा दिया, इस दौरान पुलिस की लोगों से झड़प भी हुई वहीं इलाका पुलिस द्वारा एक महिला को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली में भिजवा दिया गया।

पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी और  विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं, बिजली विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं, कि यूपी में बिजली सप्लाई भरपूर की जा रही है, लेकिन सड़कों पर उतर रही  जनता बिजली की मांग और समस्याओं के लिए विद्युत विभाग के दावों को हवा हवाई कर रही है। सप्ताह भर बिजली न आने से परेशान  छाता कोतवाली क्षेत्र के दौताना के लोगों के द्वारा हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे 19 और सर्विस रोड को कटीली  झाड़ियां रख जाम कर दिया, कुछ समय हाईवे जाम होते ही लगभग 40 से 50 वाहनों की लंबी लाइन लग गई,हाइवे पर महिला एवं पुरुषों ने मजबूरी में  छाता विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर कटीली झाड़ियां रखकर हाईवे जाम करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी एवं एक सप्ताह से विद्युत कटौती की समस्या हल न होने को लेकर अवैध धन वसूली का भी  आरोप लगाया , वही हंगामा कर रहे महिला एवं पुरुषों के द्वारा बताया गया कि छाता विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारियों और जेई केशव के द्वारा मनमानी तरीके से गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है, हम लोगों के यहां मीटर लगे हुए हैं, सभी समय से बिल अदा करते हैं, पर फिर भी उसके बावजूद बिजली विभाग के  लोग और कर्मचारी एक तार को जोड़ने के डेढ़ सौ से ₹300  रूपए तक की उगाई करवाकर अवैध धन वसूली कर रहे हैं। लोगों इस समस्या का  जिम्मेदार विद्युत विभाग जेई केशव को बताया , जेई कहते हैं कि मैं चाहूंगा तब बिजली छोड़ी जाएगी 7 दिन से लोग बच्चे बिजली पानी के बिना परेशान हैं, हमारी कहीं भी सुनवाई न होने के कारण इसी समस्या से नाराज होकर हम गरीब लोगों द्वारा आज हाईवे पर जाम लगाया गया है। विद्युत विभाग से परेशान दुखी महिला ने बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने