बलरामपुर।नगर क्षेत्र में सिटी पैलेस पर ड्योढी पर दो गेट बलरामपुर स्टेट द्वारा बनवाया गया था जो जीर्ण-शीर्ण हो गया है महाराजा बलरामपुर से अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा जीर्णोधार हेतु आग्रह किया गया था जिस पर महाराज जयेन्त प्रताप सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर दिया था विद्युत तार हटाने के लिए विभाग ने तीन चार लाख तार हटवाने का एस्टीमेट बना दिया था इस कारण से जीर्णोधार अंधर में लटक गया।
दोनों प्राचीन गेट जर्जर है और गिरने लगे जिसको दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कड़ा रुख अख्तर करते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखकर तत्काल 11000 की लाइन हटाने का आग्रह किया और यह भी कहा है कि इस बीच यदि कोई दुर्घटना होती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। और नगर पालिका परिषद के ओर से विद्युत विभाग पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know