अम्बेडकरनगर।
लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए जनपद की सभी विधानसभाओं में वर्चस्व स्थापित किया है।विदित हो कि सुबह 8बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के दौरान सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई प्रथम राउंड में ही लालजी वर्मा ने बढ़त बनाना शुरू किया और 32 वे राउंड तक बढ़त बनाये रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि सपा लालजी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को भारी मतों से पराजित किया।अंबेडकर नगर संसदीय लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को 544959 वोट, भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को 407712 वोट, बसपा प्रत्याशी कमर हयात अंसारी को 199499 वोट, मूलनिवासी समाज प्रत्याशी नीलम सिंह को 4331 वोट,पीस पार्टी प्रत्याशी शबाना खातून को 3990 वोट, निर्दल प्रत्याशी जावेद अहमद सिद्दीकी को 3860 वोट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी विवेक कुमार को 1850 तथा नोटा को 7448 वोट प्राप्त हुए वही निर्दल प्रत्याशियों से अधिक वोट नोटा को मिलने के कारण नोटा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 
मंगलवार को देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा को प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया। प्रमाण पत्र लेकर सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा अकबरपुर स्थित सांई वाटिका पहुंचे जहां सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ नवनिर्वाचित सांसद लाल जी वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके पश्चात लालजी वर्मा ने वही डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया व नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव,टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त,अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर,पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय,राजेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये मानी जा रही वजह
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में ओबीसी और बसपा के कोर वोटर माने जाने वाले दलित वर्ग के लोगों का अधिक वोट मिलने के कारण सपा की ऐतिहासिक जीत हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने