राजकुमार गुप्ता 
मथुरा । युवक मंगल दल  जौनाई अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी द्वारा आरपीएफ की शिकायत के मामले में डीजी आरपीएफ के आदेश पर जांच शुरू हो गई है। बताते चलें कि युवक मंगल दल जौनाई अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी ने डीजी आरपीएफ मनोज यादव से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ थाना जंक्शन के इशारे पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थापित भारतीय डाक घर पर कार्य से आने वाले वाहन चालकों से आरपीएफ द्वारा चालान व सीज का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है । शिकायत को डीजी आरपीएफ ने गंभीरता से लिया। सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मथुरा द्वारा जांच करनी शुरू कर दी गई है। जांच में अधिकारी ने चाणक्य  युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा को भी शामिल किया है। उनके बिंदुवार बयान दर्ज किए हैं। पंडित धीरज पचौरी ने अपने बयान रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मथुरा को भेज दिए हैं।  पंडित धीरज पचौरी ने कहा कि जिस दिन सहायक सुरक्षा आयुक्त ,रेलवे सुरक्षा बल उनके बयान दर्ज करने आए थे। उस समय वह एक गमी में बिजी हो गए थे। इसलिए उस समय बयान दर्ज नहीं करा सके थे। भारतीय डाक घर द्वारा बयानों की प्रति अधिकारी को भेज दी गई है। फोन नंबर पर भी व्हाट्स एप के जरिए बयान भेज दिए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने