औरैया // 4 जुलाई की मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है दो दिन से लगातार जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए और ज्यादा सवारियों वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया गया पुलिस की सक्रियता के चलते चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को देख वाहन चालक रास्ता बदलकर इधर-उधर से गुजरने को मजबूर है अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को लेकर पुलिस महकमा की ओर से वाहनों को मतगणना स्थल पर ही खड़ा कराए जाने की व्यवस्था की गई है जिसमें मतगणना में लगे कार्मिकों के अलावा, एजेंट, पुलिस कर्मचारियों के वाहनों को शामिल किया गया है इसके अलावा अन्य वाहनों के बढ़ने की स्थिति में सांई मंदिर के पास एक तरफ सर्विस रोड पर वाहनों को खड़ा कराए जाने की व्यवस्था की गई है वहीं जेसीज चौराहे से फफूंद की तरफ आने-जाने वाले वाहनों पर कोई भी रोक नहीं लगाई गई है जो वाहन जिस तरह से पहले निकल रहे थे, उसी तरह से ही निकलते रहेंगे, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है वहीं उन्होंने अराजकतत्वों से बेवजह का माहौल न बिगाड़ने की भी चेतावनी दी है और कहा कि यदि किसी भी तरह का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने