जौनपुर। एक गांंव के ट्रांसफार्मर पांंच दिनों में जले तीन बार , लोग परेशान

सरायरुस्तम गांव के ग्रामीणों ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन -

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सरायरूस्तम गांव में गत पांच दिनों में एक के बाद एक तीन ट्रांसफार्मर जल गए। इससे इलाके के लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए ट्यूबल के पास लगे ट्रांसफार्मर प्रदर्शन किया। साथ ही तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने मांग की है।

गांव के एक ट्रांसफार्मर से कुल 200 घरों की विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस गांव में प्रमुख रूप से सिंचाई का काम एक ही ट्रांसफार्मर होता रहा है। एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर तीन बार लगते ही जल गया। यह गांव नगर से सटा हुआ होने के नाते काफी लोगों का आना-जाना लगा होता है। आसपास की दुकानदारों और अन्य लोगों को मोमबत्ती जलाकर व्यापार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में कमला प्रसाद मौर्य, अशोक मौर्य, प्रियांशु, सूरज सिंह,विजय बहादुर सिंह,पप्पू रजक,अजीत श्रीवास्तव,नागेंद्र यादव,यशवंत यादव,लालचंद, हरिश्चंद्र,राकेश, कपूर चंद, समर बहादुर, पवन व बद्री आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से चार-पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे पेयजल व सिंचाई की आपूर्ति के लिए के हम सब परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर से सही से रिपेयरिंग ना होने के कारण जो भी ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं 24 घंटे के भीतर जल जा रहा है। ऐसे में उन्होंने विद्युत विभाग को सूचना देने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने