काराकाट पहुँची पाखी हेगड़े, पवन सिंह के लिए मांगा वोट .!


           लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में आ चुका है, कल यानि 01 जून को सातवें और आख़िरी चरण के वोट डाले जाएंगे । इसके साथ ही इस चुनावी महापर्व का समापन हो जाएगा और अब उसके बाद सारी निगाहें अगले 4 जून को बैलेट बॉक्स की तरफ लग जाएंगी। क्योंकि 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 4 जून को ही देशभर में आम चुनाव 2024 के नतीजे आने वाले हैं । इसी चुनावी महासमर में भोजपुरी फ़िल्म जगत के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी ताल ठोककर बड़े बड़े राजनैतिक धुरंधरों का पसीना निकाल दिया है । इस बार का चुनाव पवन सिंह निर्दलीय लड़ रहे हैं और उनको समर्थन देने के लिए पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री ने काराकाट में जमकर कैम्पेनिंग किया है । इसी कैम्पेनिंग के क्रम में भोजपुरी की जानी मानी सुपरस्टार अभिनेत्री पाखी हेगड़े भी पवन सिंह को सपोर्ट करने के लिए काराकाट में नजर आईं और उन्होंने मंच से पवन सिंह की कैची छाप के लिए वोट मांगा । उन्होंने मंच से कहा कि पवन सिंह आपके बेटा हैं और आपलोग इसबार अपने बेटे पवन सिंह को आशीर्वाद दीजिये। आपने हर बार किसी और को जिताया है जिसने आपके लिए क्या किया पता नहीं लेकिन पवन सिंह आपके लिए आपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे । अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने इसबार काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवार स्टार पवन सिंह को जिताने के लिए जनता से अपील किया और कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए आपलोग एक मौका पवन सिंह को जरूर दें ।

                            विदित हो कि अभिनेत्री पाखी हेगड़े इसबार चुनावी कैम्पेनिंग में सिर्फ पवन सिंह के लिए ही प्रचार करने के लिए कहीं चुनावी दौरे पर निकली थीं , उन्होंने इस आम चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया है इसीलिए यह भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि उन्होंने इस चुनाव में पवन सिंह के लिए दिल लगाकर वोट मांगा है। इस चुनाव में पवन सिंह का पलड़ा भारी लग रहा है और चुनाव आयोग ने उन्हें कैची छाप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने