बलरामपुर। कानपुर में आयोजित होने वाले ‘‘15 वें प्रांतीय महाधिवेशन शामियाना महोत्सव’ की तैयारी के लिए मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जिले भर के टेंट व्यापार से जुड़े सैकड़ो व्यवसायी शामिल होंगे।
  बलरामपुर टेंट व्यवसायी संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने रविवार को बताया कि आगामी 25 जून को करीब 11 बजे दिन में जिला मुख्यालय के चौक बाजार स्थित प्रताप मैरिज हाल में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश टैंट व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री अभिलेश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर मधुर जायसवाल, प्रदेश मंत्री गौरव श्रीवास्तव, युवा प्रदेश संयोजक भीम सिंह, विश्वरंजन भट्टाचार्य, धर्मदास कुकरेजा, जितेंद्र गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मौजूद रहेंगे। बैठक में जिले भर से शादी व अन्य समारोह से जुड़े टेंट, लाइट कैटर्स, डीजे, फ्लावर डेकोरेशन से जुडे व्यवसायी व इवेंट आर्गनाइजर शामिल होगें। उन्होने बैठक में अधिक से अधिक संख्या में व्यवसाय से जुड़े लोगों के शामिल होने की अपील की जिससे व्यापार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हो सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने