संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही 21 जून 2024 भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले जिला संयोजक  यशराज सापेला के नेतृत्व में 550 जिलों में नीट यूजी 2024 की परीक्षा में हुई जिसका भारत भर में  ज्ञापन के तहत सिरोही में भी ज्ञापन सौपा गया।  भारत में एनटीए द्वारा नीट 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को संपन्न करवाई गई।  इस साल सबसे अधिक यानी लगभग 24 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया परंतु एनटीए द्वारा परीक्षार्थी छात्रों को  गैर व्यवस्था देखने को मिली । काफी सारे सेंटर पर गलत प्रश्न पत्रिका दी गई जिसकी वजह से छात्रो का अधिक समय बर्बाद हुआ।  साथ ही  यह पाया गया  की परीक्षा के दिन बिहार में पेपर लीक हुआ और इस मामले में 13 आरोपियों को बिहार पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया । गुजरात में स्कूल टीचर द्वारा 10-10 लाख में पेपर सॉल्व करने में मदद की वारदात सामने आई है।  14 जून को नीट के परिणाम आने थे अचानक से 4 जून को लोकसभा इलेक्शन के दिन रिजल्ट कैसे जारी किया, इन सब के पीछे क्या षड्यंत्र है, क्या ऐसा कहा जाए कि NTA के अधिकारी भी इस षड्यंत्र में शामिल है । क्या इस NEET में गड़बड़ी की वजह से मेडिकल में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का मनोबल नहीं टूटा?  हर साल NEET में धांधली की खबरें आती है इसका जिम्मेदार कौन है ? इन सवालों का जवाब भारत का हर नागरिक मांग रहा है।  भारतीय विद्यार्थी मोर्चा कि यह मांग है कि नीट  यूजी परीक्षा 2024 को और उसके परिणामों को रद्द घोषित किया जाए और दोबारा से परीक्षा आयोजित की जाए। NEET 2024 की परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों और पेपर लीक करने वाले सभी  अधिकारियों की सीबीआई द्वारा जांच करवाई जाए और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । बार-बार धांधली  होने की वजह से प्राइवेट एजेंसी NTA ने अपनी विश्वनीयता खो दी है।  इसलिए इस प्राइवेट एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करके किसी सरकारी एजेंसी द्वारा नीट की परीक्षा करवाई जाए।  उपरोक्त मांगों को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के नेतृत्व में जिला स्तर पर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने