दिनांक 04.06.2024 लोक सभा निर्वाचन 2024 की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जावेगी जिसमें आने वाले प्रत्याशी, एजेन्ट, मीडिया एँव डियूटी में लगे पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग एंव अस्पताल मार्ग का डायवर्सन प्लान इस प्रकार रहेगा ।  

पार्किंग व्यवस्था

1. पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड , अस्पताल के पीछे एंव चिकित्सक आवास परिसर में (अस्पताल तिराहा तरफ से आने वाले वाहन) –  मतगणना डियूटी में लगे पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारी मतगणना स्थल में अस्पताल तिराहा तरफ से  होते हुये गेट नम्बर 01 से प्रवेश दिया गया है । तथा मतगणाना डियूटी में आने वाले पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज गाउण्ड के अन्दर वाहन पार्क किए जायेगे ।  

2. पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में पार्किंग –  लोकसभा निर्वाचन मतगणना 2024 के दौरान मतगणना स्थल में मीडिया कर्मी , प्रत्यशी एंव एजेन्ट का प्रवेश  पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 02 से किया गया है । मतगणना स्थल आने वाले  मीडिया कर्मी , प्रत्याशी एंव एजेन्ट के वाहनो की  पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड के अन्दर पार्क किये जायेंगे । 

3. नो व्हीकल जोन – अस्पताल मैन गेट से बादशाह सांई तिराहा तक का मार्ग प्रातः 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा । इस मार्ग में पार्किंग एंव आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

4. वैकल्पिक मार्ग –  बादशाह साईं तिराहा से अस्पताल जाने वाले वाहनो के लिए पावर हाउस तिराहा से होते हुए बेनीसागर तिराहा होकर अस्पताल आना होगा ।   

यातायात पुलिस पन्ना

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने