पन्ना // देवेंद्र नगर - पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा पन्ना जिले में जुआँ खेलने वाले आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया



गया है । अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा पूर्व में भी समय समय पर थाना स्तर पर कई कार्यवाहियाँ की गई हैं । इसी तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में जुआँ खेलने वालो की जानकारी हेतु अपने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक अनूप यादव को सूचना दी गई कि कुछ लोग पेट्रोल पम्प एवं रंजोर ढाबा के सामने खेतों में पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेल रहे हैं । मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा दिनांक 31/05/24-01/06/24 की दरम्यानी रात में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की जाकर 5 जुआड़ियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । 01 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा पैसो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलना स्वीकार किया गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फड़ एवं पास से 34 हजार रूपये नगद, 03 मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख  50 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर में अप.क्र. 300/204 धारा 13 जुआँ एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । पकड़े गए सभी जुआड़ी आदतन अपराधी हैं जिनके विरूद्ध देवेन्द्रनगर थाने में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं पुलिस के द्वारा उक्त अपराधियों के विरुद्ध धारा 151 दं प्र सं के अंतर्गत पृथक से कार्यवाही करते हुये आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाकर पांचों आरोपियों को जेल भेजा गया है । मामले में फरार आरोपी को भी जल्द पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । 

गिरफ्तार आरोपी - 1. आशीष सिसोदिया पिता गणेश सिसोदिया उम्र 36 वर्ष निवासी देवेंद्रनगर 

2. धीरेंद्र द्विवेदी पिता नारायण प्रसाद द्विवेदी उम्र 36 साल निवासी देवेंद्रनगर 

3. फतेह खान पिता होशियार खान उम्र 24 साल निवासी देवेंद्रनगर 

4. श्याम लाल चौधरी पिता अच्छे लाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी देवेंद्रनगर 

5. रंजीत उर्फ रंजो सिसोदिया पिता शरीफ मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी देवेंद्रनगर 

जप्त सामग्री - पुलिस टीम द्वार आरोपियों के फड़ एवं पास से 34 हजार रूपये नगद, 03 मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख  50 हजार रूपये का जप्त किया गया है । 

सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक अनूप यादव, प्र आर बाबूलाल, प्र आर बृजेश छारी, आर दिलीप शर्मा, संजय बघेल, भरत पांडे, जयदेव, जितेन्द्र अचाले की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने