लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रत्याशियों के साथ डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक , आदर्श आचार संहिता , निर्वाचन व्यय की दी विस्तृत जानकारीl
लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती एवं गैंसडी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी ढंग से संपन्न कराए जाने को जिला प्रशासन है प्रतिबद्ध ,  चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को मिलेगा समान अवसर - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण ,भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त , समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संसदीय सीट श्रावस्ती एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह , सामान्य प्रेक्षक किशोर कुमार , व्यय प्रेक्षक जी वेंकटेश्वर द्वारा बैठक की गई ।
बैठक में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा की चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी नैतिकता एवं अच्छे आचरण के साथ चुनाव लड़ेंगे। एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचेंगे ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी चुनाव कराने को दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान समान अवसर मिलेगा। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी यह भी ध्यान रखेंगे की आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे , आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। 
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया एवं सी विजील एप , टोल फ्री नंबर 1950 तथा चुनाव से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां प्रदान की गई।
बैठक में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सभी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अच्छी तरह से निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , समस्त एसडीम,  चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
           9452137917
             बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने