समाज सेवक संतोष कुमार शुक्ल 
ने दो हजार चौबिस के चुनाव पर
रक्खे अपने विचार। 



मनकापुर गोन्डा,लोक सभा चुनाव की तारीखे जैसे जैस नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोग अपना विचार खुल प्रकट करना शुरू कर चुके है।
जिस क्रम मे समाज सेवक ,व महत्वपूर्ण संगठन के पद पर कार्यरत संतोष कुमार शुक्ल से अगले प्रधान मंत्री व छेत्र के विकास पर प्रश्न किये गये,जिन्होने अपने विचार रक्खते हुए कहा। कि हमे ऐसे शासन का चयन करना चाहिए जो राष्ट्र हित मे हो।लोक सभा का चुनाव हम सब मिलकर प्रधान मंत्री का चुनाव करते जो सम्पूर्ण  विकास के लिए भारत राष्ट्र मे एकल महत्वपूर्ण पद पाया जाता है।जिस पद को पाने के लिए राष्ट्र के राजनीतिक दल मे होड लगी रहती है।जिसमे भाजपा,कांग्रेस, सपा,अन्य पार्टीया सब इस पद को गवाना नही चाहती।राजनीतिक दल इस कुर्सी को पाने के लिए ।जाति,धर्म, कर्जमाफी, बिजली बिल माफ,आवास, पेंशन,गरीबी हटाना,महगाई, ,सूशासन, आतंकवाद, राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा पर आजादी के बाद से होते चले आ रहे है।परन्तु क्या यह मुद्दा खत्म हुआ ।जिस क्रम मे हम सब ने यदि विकास देखा है तो बीते दस बर्षो मे सड़क ,बिजली,पानी,राशन की समुचित व्यवस्था, गैस वितरण व्यवस्था, धारा तीन सौ सत्तर का अंत,सेना को फ्री हिट करना,आतंकवाद व नक्सलवाद पर जड से ब्रेक लगाना ,समूचे राष्ट्र को दंगा मुक्त रक्खना,विज्ञान छेत्र मे सफलता को चूमना शायद ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी ने अच्छी सोच नही दिखाई, क्योकि राजनीतिक पार्टीयो ने केवल जातिवाद का समीकरण अपना कर राष्ट्र को लूटने कार्य किया है।देश आजादी के बाद यदि विकास देखने को मिल रहा है तो वो भाजपा के अगुवा मोदी जी की देन है जिन्होने सारे पहलू पर विचार करते हुए भारत 
राष्ट्र को विश्व पटल पर एक नयी पहचान दी है।इसलिए भारत राष्ट्र के विकास पर सभी को गहन विचार करते हुए एक मौका तीसरी बार मिलना फिर जरूरी है हम सभी मित्र गण मोदी के सुंदर शासनिक कार्य के साथ रहते हुए अपने सासंद कीर्तिवर्धन सिंह का चुनाव पुनः तीसरी बार तैयार है जो सही मायने मे जनपद गोन्डा जनपद के विकास के साथ विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जरूरी है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने