जौनपुर। जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को अधिकारों के बारे में दिया गया जानकारी

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वृद्धजन के देखभाल एवं उनके अधिकार के सम्बन्ध में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किये जाने एवं कानूनी जानकारी प्रदान करने हेतु मो० शारिक सिद्दीकी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम०पी०एम०एल०ए० कोर्ट, प्रशांत कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक कुमार सिंह सिविल जज (सी0डी0) जौनपुर की उपस्थिति में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्धा आश्रम सैयद अलीपुर, में किया गया। 

सचिव द्वारा आश्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय संविधान में वर्णित उनके अधिकारों के विषय में बताते हुए कहा कि भारत के तीव्र गति से प्रगति के साथ उसके वरिष्ठ नागरिक, परिवर्तित होने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक परिदृष्य के मुख्य प्रभाव को सहन कर रहे हैं। कई एकाकीपन का सामना कर रहे हैं। वर्तमान समय में सन्तानों को वृद्धों के प्रति उनके उत्तरदायित्व का स्मरण की आवश्यकताओं से अद्भुद, इसमें उनके लिये दण्ड के प्रावधान को भी बताया गया। मो० शारिक सिद्दीकी, व विवेक कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार के द्वारा उनके लिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में बताया गया। आश्रम के अधीक्षक ओमकार नाथ गुप्ता, लेखाकार अंजनी चैबे व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने