जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना मे तैनात एक सिपाही द्वारा भाजपा के दलित नेता से संविधान को खतरे मे बता कर सपा के पक्ष मे मतदान करवाने के मामले मे क्षेत्राधिकारी ने संज्ञान मे लेकर जांच पडताल कर सिपाही को मालीपुर थाना से हटाते हुए कार्यवाही किया है। विदित हो को मालीपुर थाना अन्तर्गत  निवासी डबलू राघव ने मालीपुर थाना मे तैनात सिपाही हरिश्चंद्र चौधरी पर आरोप लगाया था कि बीते दिवस पति पत्नी के विवाद मे मेरे गांव आये थे। इस दौरान अचानक मेरे घर आ गये और घर पर भाजपा का झंडा देखकर कहने लगे कि संविधान खतरे मे इसलिए सपा को वोट दो भाजपा ने दलितों के लिए कुछ नही किया है। भाजपा नेता डबलू राघव पुलिस की बात से आहत होकर अपना एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसको क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने संज्ञान मे लेते हुए जाच पडताल किया ततपश्चात सिपाही पर कार्यवाही करते हुए अकबरपुर थाना मे अटैच कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने