अखिलेश यादव ने कहा- BJP की उल्टी गिनती  शुरू, चौथे चरण के बाद ही वह चारों खाने चित्त हो जायेगीl
बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव
बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थेl
 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलाl उन्होंने कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,उनको जितनी ऊंचाई पर जाना था जा चुके हैं. अब उनका ऊपर से लुढ़कना शुरू हो चुका है. कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है. बीजेपी भी जान चुकी है कि वह चुनाव हार रही है इसलिए उनकी भाषा बदल गई है. इस बार बीजेपी 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी l
 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने तो लोगों को डरा-धमकाकर और लालच देकर खुद भानुमति का कुनबा बनाया हैlजो 4 जून के बाद बिखर जाएगाl क्योंकि 4 जून के बाद केंद्र से बीजेपी की सरकार चली जाएगी,   अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर के छोटे परेड ग्राउंड  में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थेl उन्होंने कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो जाएगीl
उन्होंने कहा कि उनके 400 पार का गणित अब लोगों के समझ में आ गया है. बीजेपी चार सौ में जितनी सीटों बचती है, उतनी सीटें ही पा रही हैl उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी इस बार 140 सीटों से भी कम सीटें पा रही हैl उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश से तमाम बड़े-बड़े उद्योगपति देश का पैसा लूटकर भागे थे उसी प्रकार एक अन्य उघोगपति देश छोड़ कर भाग गया. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं कियाl अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का पिछले दस वर्ष में 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दियाl लेकिन, किसानों, गरीबों का ऋण नहीं माफ कियाl
उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लीकेज वाली सरकार है. इसके कार्यकाल में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैl लेकिन इन पेपर लीक वालों पर बुलडोजर न चलवाकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाती हैl उन्होंने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कल तक जो लोग कहते थे की न खाऊंगा और ना खाने दूंगा वही लोग इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा डकार गएl इन बीजेपी वालों को अगले चरणों में होने वाले चुनाव में जनता सबक सिखायेगीl ई डी गठबंधन तमाम नेता इस अवसर पर मौजूद रहे



           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                 बलरामपुरl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने