राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।बलदेव ,अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणाम  में विकास खंड बलदेव के संविलित विद्यालय अमीरपुर के छात्र गणेश  का  चयन हुआ है,गणेश ने जनपद स्तर पर प्रथम व आगरा मंडल स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर बलदेव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नोडल शिक्षक संकुल गीता रावत  ने बताया कि गणेश शुरू से ही होनहार छात्र रहा है। वह बड़ा ही जिज्ञासु प्रवृत्ति का छात्र है। गणेश ने अटल आवासीय विद्यालय जो  इसी साल से शुरू हुए हैं की प्रवेश परीक्षा में मथुरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 
छात्र गणेश की इस उपलब्धि पर अमीरपुर विद्यालय के समस्त स्टॉफ  कांता देवी प्र. अ., अर्चना शर्मा, सुनीता कुमारी, रेनू अग्रवाल, मिथलेश कुमारी, ममता यादव, प्रीती सिंह, विवेक, जयकोल रंजन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आदि ने छात्र गणेश का सम्मान किया व गणेश की उपलब्धि पर हर्ष जताया है।
विद्यालय स्टाफ ने गांव में घर - घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपील की है।
सुजीत वर्मा ने बताया की अटल आवसीय विद्यालय योजना के माध्यम से उन सभी गरीब बच्चों को पढ़ाई का मौका मिल सकेगा जो अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। योजना के संचालन से राज्य का प्रत्येक बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने