संवाददाता रणजीत जीनगर 

 सिरोही- बुद्ध पूर्णिमा को एयरलाइन होटल सिरोही में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ,क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान मे भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ ।राष्ट्रीय स्तर पर 32 राज्यों के 567 जिलों में एक साथ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जाहिर प्रबोधन कार्यक्रम सिरोही जिले के आबू पर्वत ,आबूरोड,निम्बज , पिंडवाड़ा जिला मुख्यालय सिरोही सहित अनेक स्थानों पर हुआ ।जिला मुख्यालय सिरोही के आयोजित कार्यक्रम होटल एयरलाईन सिरोही में  उद्घाटककर्ता भूपत भाई देसाई मैनेजिंग डायरेक्टर गुजरात हॉस्पिटल सिरोही, अध्यक्षता पी सी पंवार प्रदेश प्रभारी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन राजस्थान तथा मुख्य अतिथि डॉ उदय सिंह डिंगार का रहा । सर्व प्रथम उपस्थित अथितियों ने महात्मा बुद्ध की तस्वीर पर मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अप्प दीपो भवः,मन पर विजय,विज्ञान व तर्क आधारित जीवन जीने ,समझदारी से जीवन जीने,सेहत का ध्यान रखने ,क्रोध न रखने का संदेश दिया।उपस्थित अतिथियों व सहभागियों ने बुद्ध की विचारधारा जीवन में अपनाने हेतु संकल्प लिया l  आयोजक तोलाराम फाचरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल डांगी, एडवोकेट दशरथ सिंह, प्रवीण जाटोलिया, अमराराम प्रजापत ,दिनेश पटेल, एडवोकेट भंवर सिंह, संदीप सूर्याल, मांगू सिंह देवड़ा, एडवोकेट शिव प्रकाश मारू, वीरा राम परलाई, माधो सिंह देवड़ाआकुना ,गोपाल सिंह राव ,शंकर लाल बुनकर,एडवोकेट सुंदरलाल, सुरेश कुमार नोगिया , संजय कुमार नारोलिया, मोहनलाल मीणा ,यशराज सापेला, एम एल मारू, मंछा राम मडिया, डॉ विजय कुमार ,डॉक्टर सी  पी मकवाना, अमराराम उर्फ अमन, हिम्मत राठौड़ ,मोहन लाल मेघवाल ने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में पोपट राठौड़, देवाराम परमार, नवाराम सुर्याल,खेताराम बामनिया, मंजूलता मोसलपुरिया, रजनी निर्मल ,निर्मला कुमारी, त्रिजा देवी, सहित अनेकानेक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें l कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय बामसेफ समीक्षा प्रभारी प्रोफेसर रविंद्र कुमार राणे के ह्रदय घात से मृत्यु पर दो मिनिट का शोक प्रकट कर मौन प्रार्थना की गई । कार्यक्रम आयोजक कमेटी के तोलाराम फाचरिया ने अतिथियों , महिलाओं  युवाओं, नागरिकों को समय देने पर आभार जताकर धन्यवाद दिया । मंच संचालन डॉ विजय कुमार ने किया । कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने