पन्ना// अमानगंज

नगर परिषद अमानगंज में लोकायुक्त की कार्यवाही की चलते समूचे नगर में सनसनी का विषय रहा लगभग 1:00 बजे के बीच सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर परिषद में छापामार कार्यवाही की जिसमें समूचे नगर परिषद में हड़कंप की स्थिति बनी रही प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद अमानगंज अध्यक्ष श्रीमती सारिका खटीक पति श्री शारदा खटीक अध्यक्ष नगर परिषद अमानगंज को ₹30000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त सागर द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा हम आपको बता दें मीडिया के समक्ष आवेदक राघवेंद्र राज मोदी निवासी अमानगंज ने बताया कि लाइट वाली लिफ्टर मशीन के चार माह के बिल निकलवाने के एवज में ₹30000 की रिश्वत नगर परिषद अध्यक्ष अमानगंज द्वारा मांगी गई थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई थी जिसके चलते लोकायुक्त द्वारा उक्त कार्यवाही की गई राघवेंद्र राज मोदी ने बताया की 33000 माह के हिसाब से लिफ्टर मशीन नगर परिषद अमानगंज में लगाई गई थी जिसके बिल भुगतान के आवाज में प्रतिमा मुझे ₹5000 मांगे जाते थे जो मैं देता रहा धीरे-धीरे अध्यक्ष महोदय की लालच बढ़ती गई और वर्तमान में मेरे बिल भुगतान नहीं हो पा रहे थे इसी के चलते अध्यक्ष महोदय द्वारा 4 माह के बिल भुगतान के एवज़ में ₹40’000 की मांग की गई इसमें से ₹10’000 इनको मेरे द्वारा पहले दिए जा चुके हैं बाकी के ₹30’000 आज लोकायुक्त टीम के माध्यम से मेरे द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष अमानगंज को दिए गए काफी समय से नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था गवाही के तौर पर लोकायुक्त की टीम द्वारा एक रिकॉर्डर उपकरण मुझे दिया गया था जिसमें संपूर्ण गतिविधियां रिकॉर्ड है मेरे द्वारा 5-5 सो के 60नोट अध्यक्ष महोदय को दिए गए थे जिन्हें आज लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया उक्त कार्यवाही मैं लोकायुक्त की टीम में ट्रैक करता निरीक्षक रोशनी जैन एवं पुलिस अधीक्षक मंजू पटेल निरीक्षक रंजीत तथा लोकायुक्त की टीम द्वारा मौके पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष अमानगंज श्रीमती सारिका खटीक से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे षड्यंत्र के तहत फसाया गया है





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने