जलालपुर अंबेडकर नगर। मतदाताओं को जागरूक करने तथा आधिकाधिक मतदान करवाने हेतु भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत जलालपुर नगर क्षेत्र में स्थित रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अनुराज जैन तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव का बहुआयामी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के कला विभाग, संगीत विभाग व शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के मैदान में भारत का मानव नक्शा बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय में करवाए गए रंगोली, स्लोगन राइटिंग, मेहंदी, बोर्ड डेकोरेशन जैसी तमाम प्रतिस्पर्धाओं का निरीक्षण किया गया। सामाजिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रशांत विक्रम तथा अमितदीप सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा मॉक चुनाव का प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अफसर, वोटिंग एजेंट, मतदाता, सुरक्षा कर्मी, पत्रकार आदि की जीवंत भूमिकायें निभाते हुए ईवीएम मशीन के मॉडल पर मतदान प्रक्रिया का सराहनीय प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रारंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में मतदान एक जटिल प्रक्रिया है। सही अर्थों में लोकतंत्र को प्रतिस्थापित करने के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। सीडीओ ने विद्यार्थियों के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके द्वारा अपने माता-पिता तथा परिजनों के साथ-साथ आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, उप प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया समेत सभी कोऑर्डिनेटर तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने