छात्रों के प्रतिभा विकास का केन्द्र बना सी.एम.एस. समर कैम्प

लखनऊ, 19 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस का समर कैम्प इन दिनों छात्रों के प्रतिभा विकास का केन्द्र बना हुआ है, जहाँ विभिन्न प्रकार गतिविधियों जैसे आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कैलीग्राफी, चित्रकला, स्केटिंग, रेसलिंग, वैदिक मैथ्स,  कम्प्यूटर साइंस, ताइक्वाण्डो, तैराकी, क्लासिकल गायन, वेस्टर्न गायन, नृत्य एवं वादन आदि के माध्यम से बच्चों की रुचियों की अनुसार उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा व तराशा जा रहा है।  इस समर कैम्प में छात्र न सिर्फ अपनी बहुमुखी प्रतिभा को निखार व संवार रहे हैं अपितु सहयोग, सौहार्द व भाईचारे की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। विदित हो कि गर्मी की छुट्टियों के सर्वश्रेष्ठ सदुपयोग एवं छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में इन दिनों समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।

समर कैम्प के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों का उत्साह अपने चरम पर है तथापि सम्पूर्ण विद्यालय परिसर छात्रों व अभिभावकों की चहल पहल से गंुजायमान नजर आता है। गर्मी की छुट्टियों में तैरीकी का अभ्यास करते एवं पानी में खुशी से किलकारियां मारते नन्हें-मुन्हें बच्चों को देखना एक सुखद अनुभव है। कहीं गीत-संगीत, नृत्य एवं वाद्य यंत्रों को सीखने के लिए भी बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह सहज ही दिखाई दे रहा था, तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न खेलों में भी छात्रों का उत्साह देखने को मिला। सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती नूपुर डावरा ने इस अवसर पर कहा कि यह ‘समर कैम्प’ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एक अभिनव प्रयोग है, जहाँ छात्रों को उनकी रुचियों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने व संवारने का अवसर मिल रहा है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने