औरैया // अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक प्रथम) विशेष न्यायालय गैंगस्टर अतीकउद्दीन ने कोतवाली औरैया के गैंगस्टर के एक मामले में 2 वर्ष से अधिक समय से जेल में निरुद्ध अभियुक्त राजा सोनी उर्फ अंकित को ढाई वर्ष के कठोर कारावास व 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है,उपरोक्त मामले की अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे एडीजीसी चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि ग्राम उमरैन एरवाकटरा निवासी राजा सोनी उर्फ अंकित पर कोतवाली औरैया पुलिस ने अप्रैल 2022 में गैंगस्टर का मामला पंजीकृत किया था उसे जिला कारागार में निरुद्ध कर दिया चार अप्रैल 2022 से जेल में निरुद्ध राजा सोनी ने कोर्ट से अपने जुर्म को स्वीकार करने का प्रार्थना पत्र यह कहकर प्रस्तुत किया कि वह बेहद गरीब व्यक्ति है,उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। वह 2 वर्ष 30 दिन से जेल में निरुद्ध है अत: उस पर सहानुभूति दिखाते हुए कम से कम सजा दी जाए इस जुर्म इकबाल के सभी पहलुओं को देखते हुए विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर अतीक उद्दीन ने गुरुवार को फैसला सुनाया तथा अभियुक्त राजा सोनी उर्फ अंकित को ढाई (2 वर्ष छह माह) की कैद की सजा से दंडित किया,उस पर पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया कोर्ट ने दोषी द्वारा अभी तक उक्त मामले में जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित करने का भी आदेश दिया अर्थदंड अदा न करने पर उसे 10 दिन का साधारण कारावास भुगतना पड़ेग इस निर्णय से 2 वर्ष 30 दिन से गैंगस्टर में निरुद्ध चल रहे राजा सोनी को जेल से शीघ्र रिहाई संभव हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने