राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा विगत समय से संपूर्ण भारतवर्ष में चलायी जारही  गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा का मथुरापुरी प्रवास अंतर्गत महाअभिनंदन,धर्म सभा कार्यक्रम परिणय गार्डन मसानी लिंक रोड पर हुआ जिसमे ब्रजमंडल के हिंदूवादी सामाजिक संगठनों तथा शिष्यों भक्तों द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य का मथुरा पधारने पर पादुका पूजन एवम अभिनंदन किया जिसमे शंकराचार्य ने कहा जिस समय देश आजाद हुआ था सन 1947 में उस समय भारत देश की जनसंख्या 30 करोड़ तथा गौ माता की संख्या 70 करोड़ थी और अभी हाल ही में हुए दिल्ली की धर्म संसद में सरकार का आंकड़ा पता चला 75 साल बाद देश की जनसंख्या लगभग एकसौ पचास करोड़ तथा गौ माता की जनसंख्या सत्रह करोड़ बची हैं  प्रतिदिन देश में एक लाख गौ माता की हत्या हो रही हैं इस आंकड़े के हिसाब से आने वाले कुछ सालों में गौ माता केवल तस्वीरों में नजर आएगी देश की धरती पर नही इसलिए हम सभी हिन्दुओं की सरकार से ये आग्रह हैं कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए तथा देश में गौ हत्या पूर्णता बंद हो तभी गौ माता की रक्षा हो पाएगी सभी भक्तो के साथ संकल्प लिया 
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के भगवताचार्य लालजीभाई शास्त्री एवम पंडित यज्ञदत्त शास्त्री ने कहा कि  देश के सभी गौपालक गौ संवर्धन करने वाली संस्था संत महंतों से करबद्ध प्रार्थना हैं सभी एक होकर यदि सत्य निष्ठा से पूज्य शंकराचार्य के सानिध्य में  गौ माता की रक्षा के लिए संकल्प ले तो निश्चित ही गौ माता राष्ट्र माता बनेंगी तथा उसकी रक्षा हो पाएगी ,श्री मदभागवत आयोजन समिति से के संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज, शिवोम गौड़ शास्त्री,गुरुरामकृपा रामलीला संस्थान के अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी विश्व धर्मरक्षक दल से विजय चतुर्वेदी नंदलाल चतुर्वेदी ने पटका उड़ाकर अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम आयोजक सर्वेश शर्मा एडवोकेट मयंक शर्मा एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना भैया ,मालाराम शास्त्री , कन्हैयालाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने