राजकुमार गुप्ता
मथुरा।जनपद में विगत कुछ दिन पहले मथुरा ब्रज में (बरसाना ) दर्शन करने आए दंपती के साथ एक घटना हुई, जहाँ एक महिला के पति की रात्रि में अचानक हालत बिगड गई, महिला ने होटल में सम्पर्क किया, एम्बुलेंस इत्यादि की मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सड़क पर भी जाकर उसने स्थानीय जनता से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन लोगों में अविश्वास इतना फैला है की मदद से भी लोग डरते हैं। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी को ब्रज के जागरूक नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन दिया जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी होटल गेस्टहॉउस, धर्मशाला में जरुरी नंबर की उपलब्धता कराने की जरूरत को आवश्यक माना और जिलाधिकारी  ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला पर्यटन अधिकारी श्री डी के शर्मा जी से इस संदर्भ में वार्ता कर निर्देश दिए व सीएमओ को मेडिकल सुरक्षा प्रदान करने हेतु इमरजेंसी नम्बर जारी करने की भी बात कही 
उम्मीद है एक छोटे से प्रयास से तीर्थ यात्रियों को आपातकाल में कुछ मदद मिल सकेगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से श्रीमती रशिम शर्मा,संजय हरियाणा ,रूचि दुवेदी , अक्षय भारद्वाज आदि थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने