एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब के तत्वावधान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन शुक्रवार को नाटक प्रतियोगिता के साथ हुआ। प्रतियोगिता में" वेटिंग फ़ॉर गोडोट" अंग्रेजी नाटक को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
        नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे मन से प्रतिभाग किया और उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के साथ साथ अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष को जीवंत स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ बी एल गुप्त, डॉ वंदना सिंह व मणिका मिश्रा ने वेषभूषा, प्रस्तुति व अभिनय के आधार पर वेटिंग फॉर गोडोट नाटक को प्रथम,शठम प्रति शाठयम को द्वितीय तथा एन एस्ट्रोलॉजरस डे को तृतीय स्थान के लिए चुना। विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य/क्लब के सरंक्षक प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि नाटक भूमिका और स्थिति के माध्यम से व्यक्तिगत, सांस्कृतिक और सामाजिक दुनिया की अभिव्यक्ति और अन्वेषण है जो संलग्न, मनोरंजन और चुनौतियों का सामना करता है । छात्र नाटक निर्माताओं, कलाकारों और दर्शकों के रूप में अर्थ पैदा करते हैं क्योंकि वे अपनी और दूसरों की कहानियों और दृष्टिकोण का आनंद लेते हैं और उनका विश्लेषण करते हैं। क्लब प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा व समन्वयक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया जबकि क्लब सचिव व सह प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
    इस अवसर पर सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
          9452137917  
            बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने